सेमीफाइनल पर नजरें टिकाए बैठा भारत गुरुवार को आयरलैंड के खिलाफ होने वाले आईसीसी महिला विश्व टी-20 के ग्रुप बी लीग मैच में जीत के प्रबल दावेदार के रूप में उतरेगा. टीम इंडिया अच्छी लय में चल रही है और पहले दो मैचों में आसान जीत दर्ज कर चुकी है, जिसमें चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ जीत भी शामिल है.
कप्तान हरमनप्रीत कौर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ प्रोविडेंस में पहले मैच में शतक के साथ टूर्नामेंट का शानदार आगाज किया और अब इसी मैदान पर भारत को आयरलैंड से भिड़ना है. दूसरी तरफ आयरलैंड को ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान दोनों के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है. हरमनप्रीत को पता है कि उनकी टीम इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में किसी प्रतिद्वंद्वी को हल्के में नहीं ले सकती.
न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत की स्टार जहां हरमनप्रीत रहीं, वहीं पाकिस्तान के खिलाफ सात विकेट से जीत के दौरान टीम की सबसे अनुभवी खिलाड़ी मिताली राज ने अर्धशतक जड़ा. गेंदबाजी विभाग में ऑफ स्पिनर दयालन हेमलता और लेग स्पिनर पूनम यादव ने अब तक 10 विकेट चटकाकर शानदार प्रदर्शन किया है.
टीमें इस प्रकार हैं-
भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, मिताली राज, जेमिमा रॉड्रिग्स, वेदा कृष्णमूर्ति, दीप्ति शर्मा, तानिया भाटिया, पूनम यादव, राधा यादव, अनुजा पाटिल, एकता बिष्ट, दयालन हेमलता, मानसी जोशी, पूजा वस्त्राकर और अरुणधति रेड्डी.
आयरलैंड: लारा डेलानी (कप्तान), किम गार्थ, सेसेलिया जायस, शाउना कावानाग, एमी कीनली, गैबी लुइस, लारा मारिट्ज, कायरा मेटकाफ, लूसी ओरीली, क्लेस्टे राक, एमियर रिचर्डसन, क्लेयर शेलिंगटन, रेबेका स्टोकेल और मैरी वालड्रोन.
पूर्व पाकिस्तानी ऑलराउंडर शाहिद आफरीदी ने एक बार फिर जम्मू-कश्मीर को लेकर बयान दिया है. आफरीदी के इस बयान पर विवाद हो गया. इंग्लैंड की संसद कही जाने वाली हाउस ऑफ कॉमन्स में आफरीदी ने कहा कि पाकिस्तान को कश्मीर की चिंता नहीं करनी चाहिए.
शाहिद आफरीदी ने कहा कि पाकिस्तान से अपने 4 प्रांत तो संभलते नहीं हैं, इसलिए पाकिस्तान को कश्मीर की चिंता नहीं करनी चाहिए. शाहिद आफरीदी यहां अपनी संस्था शाहिद आफरीदी फाउडेंशन से जुड़े किसी कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए थे.
आपको बता दें कि जब से पूर्व क्रिकेटर इमरान खान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बने हैं, तभी से कश्मीर को लेकर एक बार फिर चर्चाएं तेज हो रही हैं. इमरान ने खुद भी जम्मू-कश्मीर की समस्या को तुरंत सुलझाने की बात कही थी.
कई बार दे चुके हैं कश्मीर पर बयान
गौरतलब है कि इससे पहले भी शाहिद अाफरीदी कश्मीर से जुड़े मुद्दे पर कई बार बोल चुके हैं. पिछले साल भारत में हुए टी-20 विश्वकप के दौरान एक मैच में शाहिद ने कहा था कि हमें सपोर्ट करने के लिए कई लोग कश्मीर से भी आए थे मैं उनका धन्यवाद करता हूं. शाहिद के इस बयान पर भी बवाल मचा था.
बयान के अलावा शाहिद कश्मीर की आज़ादी के समर्थन में काफी ट्वीट कर चुके हैं. उन्होंने 2017 में ट्वीट किया था कि कश्मीर एक जन्नत है जो काफी समय से हिंसा का शिकार होती आई है, अब समय है कि इस मुद्दे को सुलझाया जाए. इस ट्वीट में उन्होंने लिखा था कि 'आई स्टैंड विथ कश्मीर, कश्मीर सॉलिडेरिटी डे.
No comments:
Post a Comment